A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

रतलाम ग्रामीण थाना ताल पुलिस द्वारा दो कंजर को गिरफ्तार कर चोरी की 03 मोटर साइकिल बरामद करने में मिली सफलता…

रतलाम ग्रामीण थाना ताल पुलिस द्वारा दो कंजर को गिरफ्तार कर चोरी की 03 मोटर साइकिल बरामद करने में मिली सफलता…

 

घटना का संक्षिप्त विवरण थाना ताल पर दिनाक 21.08.2024 को फरियादी रामसिंह पिता दुलेसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोटडी ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई उनकी मोटर सायकल हिरो स्पलेडर काले रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमाक एम पी 43 ई एच 9778 चम्बल नदी डेम के पास ग्राम कोटडी से चोरी हो गई जो रिपोर्ट पर से थाना ताल पर अपराध क्रमांक 423/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर जांच में लिया गया।

 

पुलिस कार्यवाही का विवरण प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल कुमार लोढा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी महोदय सुश्री शाबेरा अंसारी के निर्देशन में टीम बनाकर माल मशरूका की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर आरोपी तुफान पिता बाबुलाल कंजर उम्र 27 साल निवासी राजोटा थाना उन्हेल जिला उज्जैन हाल मुकाम पथपिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम व नीरज पिता प्रकाश सिसोदिया जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुमारिया डेरा थाना पिपलरवा जिला देवास हाल मुकाम पंथ पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम को पकड़कर पूछताछ करते चोरी करना स्वीकार किया।

 

आरोपीयो के कब्जे से घटना मे चोरी गई मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43EH9778 व अन्य दो मोटर सायकल एक बजाज पल्सर बिना नम्बर की व एक टीवीसएस कम्पनी की अपाचे क्रमाक MP43ZF0844 बरामद की गई जो दोनो मोटर सायकल जोयो होटल जावरा के पास से चोरी करना बताया।

 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम 1. तुफान पिता बाबुलाल कजर उम्र 27 साल निवासी राजोटा थाना उन्हल जिला उज्जैन हाल मुकाम पंथपिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम 2.नीरज पिता प्रकाश सिसोदिया जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुमारिया डेरा थाना पिपलरया जिला देवास हाल मुकाम पंथ पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम बरामद जप्त माल

 

जप्त मशरूका 1.एक मोटर सायकल हिरो स्पलेडर कम्पनी की रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43EH9778-अप क्रमांक 421/24धारा 303(2) मे जप्त 2. एक मोटर सायकल टीवीसएस कम्पनी की अपाचे क्रमाक MP43ZF0844- इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 35(1)ई,106 BNSS,303(2) BNS में जप्त 3 एक मोटर सायकल बजाज पल्सर बिना नम्बर की इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 35 (1) ई, 106 BNSS 303(2) BNS मे जप्त

सराहनीय भूमिका उक्त चोरी की मोटर सायकिलो को बरामदगी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना ताल टीम के अधिकारीयों का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!