
रिश्वत कांड होने के बाद एसएसपी बरेली ने हटाए दागी पुलिसकर्मी
क्षेत्राधिकारी फरीदपुर ने पेश की रिपोर्ट
बरेली जनपद के थाना फरीदपुर पर नियुक्त निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली व आचरण संदिग्ध होने व क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित व रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मी
1.मुख्य आरक्षी रिजवान
2.मुख्य आरक्षी नीरज
3.मुख्य आरक्षी एहसान
4.आरक्षी सौरभ कुमार
5.आरक्षी कृष्णा कुमार
रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित पुलिसकर्मी
1.उपनिरीक्षक जावेद अली
2.आरक्षी अतुल वर्मा