
रेल्वे स्टेशन पर जगह जगह गौ मल फैला

जुन्नारदेव संवाददाता सोनू उईके
रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 में साफ-सफाई का ध्यान नही रखा जा रहा है।आज प्लेटफार्म के फर्श पर गौमल जगह जगह पड़ा नजर आ रहा है।बता दें की पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव अब प्लेटफार्म नंबर 02 पर आमला से छिन्दवाड़ा जाने वाली गाड़ियों का है। लेकिन आलम यह है कि यहां मवेशी विचरण कर रहे हैं ओर सार्वजनिक स्थल पर मल मूत्र त्याग रहे हैं जिससे मल प्लेटफार्म पर पड़ा रहता है ओर आने-जाने वाले यात्रियों को इसके चलते परेशानी होती है। यात्रियों की भीड़ भाड़ में पैरों में मल लग रहा है। रेल्वे स्टेशन पर स्वच्छ बनाए रखने की पहल गुम हो गई है।










