

बलौदाबाजार।
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को ठेठवार यादव समाज भवन, बलौदाबाजार में वचन दूध से जुड़े गंभीर मुद्दे को लेकर यादव समाज की एक अति महत्वपूर्ण एवं निर्णायक बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय रमेश यदु जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु जी ने उपस्थित यादव बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वचन दूध से संबंधित मामले में समाज के साथ अन्याय हो रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज की एकजुटता और संगठित शक्ति पर बल देते हुए घोषणा की कि कल भाटापारा में वचन दूध के खिलाफ जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही SDM को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष एवं कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली तरीके से अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि समाज के हितों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस बैठक में समाज के अनेक वरिष्ठ, पदाधिकारी एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही। बैठक में मुख्य रूप से हीरामणि यदु जी, बोधन यादव जी (कार्यकारणी अध्यक्ष), दिनेश यादव जी (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य), किशोर यादव जी (संरक्षक, युवा प्रकोष्ठ), आजू यादव जी (जिला संगठन मंत्री, युवा प्रकोष्ठ), डागेश यादव जी (महामंत्री, पलारी ब्लाक), ललित यादव जी, बबलू यादव जी, राकेश यादव जी, संतोष यदु जी, ओमप्रकाश यदु जी, हेमंत यदु जी, तुषार यादव जी, लाला यादव जी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि समाज के सम्मान और अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा प्रशासन से न्याय मिलने तक आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा। बैठक का समापन समाज की एकता, जागरूकता और संघर्ष के संकल्प के साथ किया




