
वाहन चेकिंग मे तीन हजार वसूला जुर्माना

गडहनी। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशालोक मे स्थानीय थाना क्षेत्र के गडहनी अगिआंव पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान 10 दो पहिया वाहन के कागजात की जांच पड़ताल की गई जिसमे छः वाहन चालको से तीन हजार रूपये की हर्जाना वसूली गई। थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गाडी के कागज व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों से के बिरूद्ध चालान काटा गया।वहीं वाहन चेकिंग देख बिना हेलमेट व लाइसेंस वालो मे अफरा तफरी मचा रहा, चालक इधर उधर भागते नजर आये तो कुछ चालकों ने रास्ते बदल अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे।


