A2Z सभी खबर सभी जिले की

विंध्य में कफ़ सिरप का जाल फैलाने वाला 80 हज़ार रू का इनामी तस्कर गिरफ्तार

विंध्य में कफ़ सिरप का जाल फैलाने वाला 80 हज़ार रू का इनामी तस्कर गिरफ्तार

“रीवा पुलिस ने अवैध कफ सिरप कोरेक्स की तस्करी के सरगना 80 हजार के ईनामी आरोपी बुच्ची उर्फ विजय साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी (35) की तलाश रीवा पुलिस कई सालों से कर रही थी। आरोपी के कब्जे से 1660 सीसी नशीली सिरप कोरेक्स भी बरामद हुई है।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रीवा में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर कोरेक्स की एक खेप थाना चोरहटा क्षेत्र में छुपाए रखना बताया गया। टीम ने फरार आरोपी की निशानदेही पर कार्यवाही कर अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की है। जब्त की गई 1660 सीसी सिरप की कीमती करीबन 4 लाख रुपए है। आरोपी से अन्य मामलो में भी पूछताछ जारी है।”

Back to top button
error: Content is protected !!