
विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया झुंझुनू (विनोद खन्ना) झुंझुनू जिले के गांव झेरली में आज धानका अनुसूचित जनजाति उत्थान एवं शिक्षा समिति ने आज गांव में विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में रमेश कुमार चितोसा ने अध्यक्षता की। समिति के अध्यक्ष रोहिताश कुमार धानका का वेदप्रकाश पचेरवाल ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। वेदप्रकाश पचेरवाल, जगदीश प्रसाद , इन्द्र सिंह द्वारा विरसा मुंडा व डालचंद आर्य की जीवनी पर प्रकाश डाला। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि धाणका/धानका जाति को एक मानते हुए समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए सामाजिक आन्दोलन करना चाहिए।धानका समाज के छोटे -छोटे बच्चों ने आदिवासी भेष-भूषा में झांकी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और बच्चों को मिठाई वितरण कर समारोह का समापन किया गया।इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिक चिरंजी लाल मोरवाल, बाबूलाल चिड़ावा,केसरराम,पवन , एडवोकेट बाबूलाल,राजु, बंजरग लाल सोलंकी, सुरेश, गिरधारी, सुमित्रा,झूना,दड़की,सिलोचना,सुखी,बादामी आदि मौजूद रहे।


