A2Z सभी खबर सभी जिले की

वृद्धाश्रम में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

वृद्धाश्रम में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

पन्ना/प्रधान जिला न्यायाधीश राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पन्ना द्वारा विधिक सेवा सप्ताह न्यायोत्सव अंतर्गत आज वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह पन्ना में विशेष चिकित्सीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा वृद्धजनों के अधिकार संबंधी विधिक प्रावधानों के बारे में अवगत कराया। निःशुल्क चिकित्सीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने तथा स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जिला न्यायाधीश ने वृद्ध पुरूष एवं महिलाओ को वस्त्र एवं साड़ी व फल का वितरण भी किया। मेडिकल टीम ने वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते सहित डॉ. डी.पी. प्रजापति, डॉ. नीरज जैन, डॉ. सौरभ तिवारी, आनंद त्रिपाठी, डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, मेघा शर्मा, प्रशांत कुशवाहा, खुर्शीद अहमद भी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!