
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर ने विगत दिवस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि समग्र ई-केवाईसी के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु दो दिवसीय शिविरों का आयोजन करें एवं सभी जिलाधिकारी शिविर में जाकर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि समग्र पोर्टल पर दर्ज डुप्लीकेट समग्र आईडी का सत्यापन कर उन्हें यथाशीघ्र विलोपित किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार आईडी के आधार पर सदस्य आईडी चिह्नित कर, जिनकी ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है, उनकी ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराई जाए। कलेक्टर के निर्देश पर पूरे जिले में शत प्रतिशत ईकेवाईसी करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त विभाग अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति की समीक्षा करने एवं जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं।








