
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * कलेक्टर संदीप जी.आर. ने समय सीमा बैठक में अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति और मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में स्वच्छ जल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध पेयजल की सप्लाई पर लगातार नजर रखी जाए और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य विभाग आपस में पूर्ण समन्वय से काम करें। उल्टी-दस्त, सर्दी-खांसी जैसे मौसमी रोगों से पीड़ित मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जाए और तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा, कलेक्टर ने कुत्तों के काटने (डॉग बाइट) के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी क्षेत्रों में रेबीज विरोधी इंजेक्शन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर पर दवाओं या इंजेक्शन की कमी न हो और जरूरत पड़ने पर तुरंत व्यवस्था की जाए।कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।










