
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगरः– थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना क्षेत्र के लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके और थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति और मजबूत हो। थाना प्रभारी ने आगामी छठ महापर्व को देखते हुए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रती घाटों की ओर जाते हैं और बाजारों में भी भीड़ रहती है। ऐसे में पुलिस बल को सतर्क रहना होगा ताकि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी, जाम या असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि व्रतियों के आने-जाने के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए और खरीदारी के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ पर्व शांति और आस्था का प्रतीक है, इसलिए सभी अधिकारी और जवान अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ निभाएं, ताकि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।



