
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के  अधौरा गांव निवासी चार वर्षों से फरार चल रहे वारंटी सुशील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सुशील शर्मा, विनोद शर्मा के पुत्र हैं और उनके खिलाफ मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा था। यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से संबंधित है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशील शर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में उपस्थित कर वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम वारंटी और अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय रूप से जुटी हुई है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य फरार वारंटियों कि भी गिरफ्तारी की जाएगी।



