
पुटकी – श्री 1008 ब्रह्मा बाबा अखंड हरिकीर्तन वार्षिक उत्सव ब्रह्मा बाबा अखंड समिति के द्वारा किया गया। जिसमे मौके पर एल बी सिंह ने कीर्तन में पहुंच कर ब्रह्म बाबा के नाम की जाप लगागकर सच्चे मन से बाबा का आशीर्वाद लिया ।अखंड कीर्तन 12 से 13 अगस्त 2024 तक चलेगी । जैसा की हम जानते है ब्रह्मा बाबा का हरिकीर्तन एक आध्यात्मिक अनुभव है जिसमें वे अपने अनुयायियों के साथ पवित्रता और शुद्धता का संदेश साझा करते हैं। उनकी आध्यात्मिक स्थिति इतनी उच्च और प्रभावशाली थी कि उनके पास बैठे हुए लोग अक्सर ऐसा महसूस करते थे कि वे अपनी देह से न्यारे हो रहे हैं ¹।मौके पर मौजूद अखंड समिति के सदस्य, रूपेश पासवान, मुकेश सिंह ,आदित्य पासवान ,गोपाल गोराई,राजू सिंह ,जितेंद्र शर्मा , बापी पलीत,अक्ष्वर प्रसाद ,कपिल पासवान, पुरषोत्तम राम,इदराजित सिंह आदि उपस्थित रहे।


