
रांची: झारखंड राज्य के 25 साल पूरे होने पर “रत्न श्री अवार्ड”समारोह का भव्य आयोजन ऑड्रे हाउस रांची में संपन्न हुआ।इस गरिमामयी कार्यक्रम मे कला,संस्कृति,संगीत एवं सफल मंच संचालन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए छात्र क्लब कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) के प्रवक्ता दीपक राणा को सुपर हिट फिल्म *नदिया के पार* की मशहूर *अभिनेत्री साधना सिंह गुंजा* के द्वारा *रत्न श्री अवार्ड* भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्रवक्ता दीपक राणा को रत्न श्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने मेरी आवाज मेरी पहचान,छात्र क्लब ग्रुप एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच में खुशियां की लहर दौड़ आई इन सभी संस्थाओं द्वारा मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई और क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक विजय कुमार पाठक,दीपक कुमार साहू, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश,संरक्षक पिंटु शर्मा,रमेश मिस्त्री, मेरी आवाज मेरी पहचान के संस्थापक कुमार गहलोत सचिव कविता होरो द्वारा दीपक राणा को बधाई दी गई साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट की गई।
शिव किशोर शर्मा
Mob:6207862869







