
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा केतार प्रखंड क्षेत्र के बलिगढ़ पंचायत अंतर्गत चेचरिया गांव निवासी हरिहर विश्वकर्मा के 21 वर्षीय पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा एवं भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बरवारीदामर निवासी रोहित कुमार यादव सोमवार को मोटरसाइकिल से भवनाथपुर से झगड़ाखाड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खरौंधी की ओर से आ रहे एक अज्ञात कमांडर वाहन से उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।इस जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अखिलेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि रोहित कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी रंजनी रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।टक्कर मारने के बाद कमांडर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने मृतक और गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया,जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं रोहित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गढ़वा सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया है।इधर जैसे ही घटना की सूचना चेचरिया गांव पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।








