उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सड़क हादसे को न्योता दे रहा है झुका हुआ बिजली खंभा, विभाग की घोर लापरवाही

अम्बेडकरनगर। बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा साबुकपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीताराम सिंह महाविद्यालय के सामने मुख्य सड़क के किनारे एक बिजली का खंभा खतरनाक रूप से झुका हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है। यह स्थिति राहगीरों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस खंभे की हालत कई दिनों से बिगड़ती जा रही है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। बारिश और हवा के चलते स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितनी जल्दी संज्ञान लेता है, या फिर कोई दुर्घटना होने के बाद ही कार्रवाई होती है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 ब्यूरो चीफ / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज एवं समाचार पत्र 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!