


सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों की टैगिंग के साथ ईवीएम का सफलतापूर्वक किया गया डिस्पैच
विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में EVM का डिस्पैच किया गया।
कैमूर विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान दलों की टैगिंग के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एवं वीवीपैट का सफलतापूर्वक डिस्पैच किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कैमूर तथा पुलिस अधीक्षक कैमूर स्वयं उपस्थित रहे और संपूर्ण प्रक्रिया की निगरान की।
मोहनिया एवं रामगढ़ विधानसभा का डिस्पैच मोहनिया स्थित डिस्पैच सेंटर से की गई तथा भभुआ और चैनपुर विधानसभा का डिस्पैच भभुआ स्थित डिस्पैच सेंटर से की गई।जहाँ सुबह से ही सभी मतदान कर्मियों, सेक्टर अधिकारी, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिवत टैगिंग और सामग्री वितरण कार्य किया गया। प्रत्येक मतदान दल को आवश्यक निर्वाचन सामग्री, मतपत्र, सील, स्टेशनरी तथा वीवीपैट के साथ ईवीएम मशीनें सुरक्षा मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराई गईं।
सामान्य प्रेक्षक महोदय ने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न की जा रही है। उन्होंने मतदान कर्मियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता को सुगमता पूर्वक मतदान का अवसर मिले तथा कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही न हो।
पुलिस प्रेक्षक महोदय ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं जिला पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान दलों को सुरक्षित रूप से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है, और कल निर्धारित समय पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी स्तरों पर तैयारियाँ पूर्ण हैं।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट )








