भिंड अंचल मे शराब बंदी और एन एच 719को 6लेन हेतु दिल्ली तक पद यात्रा के दौरान कल एक बजे के करीब कोसी और होडल के बीच अचानक भूपेंद्र सिंह कराना चक्कर खाकर हाइवे पर गिर गए. औरबेहोश हो गए. साथ के लोगों ने उन्हें होश मे लाने का प्रयास किया. फिर कुछ साथियों ने उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने परिक्षण के दौरान बताया कि उनका ब्लड प्रेसर और शुगर बड़ी हुई है. डॉक्टर ने इलाज देकर उन्हें आराम करने की सलाह दी. पर भूपेंद्र भाई आराम होते ही फिर अपनी यात्रा पर निकल पड़े.