
सरेआम सट्टा खाईवाल का आरोपी गिरफ्तार, ₹8,150 की नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।
जींद
पकड़े गए आरोपी की पहचान युथवीर वासी कौशिक नगर जींद के रूप में हुई है।
सीआईए जींद के इचांर्ज पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सट्टा खिलावाने वाले आरोपी युथवीर को काबू किया।
आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सट्टा सामग्री सहित ₹8,150/- नगद राशि बरामद की।
बरामद राशि व सामग्री को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर जींद में हरियाणा सार्वजनिक जुआ निवारण अधिनियम 2025 के तहत मामवा दर्ज करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है ।



