A2Z सभी खबर सभी जिले की

सर्दी से राहत की पहल: हाटा विधायक और प्रशासन ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल

विधायक मोहन वर्मा ने गरीब व बेसहारा लोगों के बीच जाकर कंबल वितरित किए

सर्दी से राहत की पहल: हाटा विधायक और प्रशासन ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल


विधायक मोहन वर्मा ने गरीब व बेसहारा लोगों के बीच जाकर कंबल वितरित किए

हाटा कुशीनगर हाटा , शीतलहर की ठंडी हवा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही थी, उसी वक्त हाटा नगर क्षेत्र में राहत की गर्माहट देखने को मिली। शुक्रवार को वार्ड संख्या-16 सरोजनीनगर स्थित मोतीपाकड़ चौराहे पर जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाटा विधायक मोहन वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और गरीब व बेसहारा लोगों के बीच जाकर कंबल वितरित किए। उन्होंने न केवल कंबल दिए, बल्कि लोगों की समस्याएं भी गंभीरता से सुनीं। विधायक ने कहा कि शीतलहर के समय सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों और असहायों को होती है, ऐसे में सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि राहत समय पर पहुंचे। विधायक मोहन वर्मा ने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर कंबल वितरण, अलाव और अन्य राहत कार्य आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि ठंड किसी की जिंदगी पर भारी न पड़े। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुनील सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ठंड से बचाव के लिए निरंतर कदम उठा रहा है। कंबल वितरण के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति ठंड की चपेट में न आए। कार्यक्रम में स्थानीय सभासद हरिनाथ सिंह और भाजपा बूथ अध्यक्ष अभय प्रजापति भी मौजूद रहे। उन्होंने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की सक्रियता से समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंच रही है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान साफ नजर आई। स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!