A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीखरगोनजबलपुरझाबुआताज़ा खबरनरसिंहपुरनीमचपिपरियाबड़वानीबालाघाटभिंडभोपालमईहारमंडलामध्यप्रदेशमुरैनामोरेननरतलामराजगढ़

सर्मनाक घटना भैंसदेही के थपोडा कन्या आश्रम के बाथरूम मे लगा था कैमरा ,

छात्रावास अधीक्षक लक्ष्मी इवने, चपरासी दिलीप पवार और अधीक्षक के बेटे पर गंभीर आरोप, अधीक्षिका का लड़‌का छात्राओं को पास करता है गंदे कमेंट्स

 

भैंसदेही :- शुक्रवार को बैतुल जिले के भैंसदेही ब्लाक के आदिवासी कन्या आश्रम थपोडा के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होने का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसके बाद सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हष मंच गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अफसर पहुंचे देर शाम तक चलती रही कन्या आश्रम में जांच एसडीएम सहित शिक्षा अधिकारी आश्रम पहुंचे। मामला उजागर हुआ जब शुक्रवार को कन्या आश्रम थपोडा की कुछ छात्राये अपने परिजनों के सात तहसील मुख्यालय पहुंची और अपने साथ बीती  घटना की जानकारी  आश्रम  की अधीक्षक, चपरासी और अधीक्षिका के पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए। जिसे सुन तहसील अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल मौके पर जांच करने स्वयं अनुविभागीय अधिकारी अपने दल के साथ रवाना हुए, पाने की मांग। करते हुए छात्रावास अधीक्षिका लक्ष्मी इसने चतायो दिलीष पवार के साथ साथ प्रवास अधिक्षिका के पुत्र पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करते हुए छात्रावास अधीक्षक लक्ष्मी इथने और चपरासी को हटाने की मांग की है। वहीं कन्या आश्रम के बाथरूम से कैमरा की बात सामने आने पर छात्राओं के परिजनों में तनाव का माहौल है।
इनका कहना
कन्या आश्रम थपोडा के छात्राओ को परिजनों द्वारा की शिकायत मिली है। एसडीएम साहब, पीएम की कन्या स्कूल
प्राचार्य धोटे और मैं स्वयं कन्या आश्रम पहुंचे।
छात्राओ के बयान लिए जाच चल रही है
जीमी सिंह,  बीईओ भैंसदेही


पीकर आती हैं मैडम, चपरासी कहता है तुम सब जानवर हो. बेटा और चपरासी करता है बदसलूकी

परिजनों के साथ भैसदेही पहुंची कन्या आश्रम छात्राओ ने बताया लक्ष्मी मैडम शराब पीकर आती है और उनके साथ उनका बेटा भी आता है. उनका बेटा हम लड़कियों पर गंदी नजर रखता है। पहले से लगे है बाथरूम में बंद कैमरा लक्ष्मी मैडम के बेटे ने चालू कर दिया, हम लड़कियों की सारी जानकारी और टिवीटी मैडम के मोबाईल में दिखती है, यह सब हमने हमने हमारी आखों से देखा है। मैडम का बेटा हम पर गंदी नजर रखता है, और कुछ का कुछ कमेंट करता है और कहता है कि मैं यहां की लहकियों को भगा  कर ले जाऊगा, यहां  दारानी दिलीपराओं को जानवर काता है। और हमें नहाते हुए देखा है। हम सुरक्षित
नहीं है। मैडम, चपरासी और मैडम के बेटे बेटे पर नियमानुसार कार्यवाही होना चाहिए हम मानसिक रूप से परेशान है जिसकी जानकारी हम लोगो  ने अपने परिजन को दी जिसके बाद परिजनों के साथ ही हम शिकायत करने आये है।
पर बधा कार्यवाही की जाती है। जो की मामला बेहद गंभीर और जलाओं की सुरक्षा का है।
छात्राओं के माता-पिता ने सुनाया अपना दर्द
बेटी ने कल रात को 3 बजे फोन कर जानकारी दी, बताया कि चपरानी हमार बच्चों को जानकर कहता है, तो क्या हमार बच्चे जानवर है या कल से हमारे बच्चे रातभर सोये नहीं डरे हुए हैं।
बसंती भुसुमकर, की माता
मेरी बच्ची से फोन करके बताया की मेडन का बेटा है।
बोला है कि तुमको भगाकर जाऊंगा तुम अच्छी अच्छी
लड़कियां हो बाथरूम में कैमरे लगे हैं। कोई सुनने चाला नहीं।
मैडम शराब पीकर आती हैं। इसकी शिकायत लेकर हम तहसील
कार्यालय आए हैं। कार्य नहीं हुई तो जिले में आएंगे।
पतिराम चिलहाटे, छात्रा का पिता

Back to top button
error: Content is protected !!