A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर। कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे: जिलाधिकारी मनीष बंसल ने टीका मित्र वाहनों को दिखाई हरी झंडी, जिला अस्पताल से अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य की सबसे मजबूत ढाल है।

सहारनपुर। कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे: जिलाधिकारी मनीष बंसल ने टीका मित्र वाहनों को दिखाई हरी झंडी, जिला अस्पताल से अभियान का शुभारंभ

सहारनपुर। जनपद में बच्चों के पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान की आज औपचारिक शुरुआत जिलाधिकारी मनीष बंसल (आईएएस) ने जिला चिकित्सालय परिसर से की। इस अवसर पर उन्होंने “टीका मित्र” वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य की सबसे मजबूत ढाल है। उन्होंने बताया कि यह अभियान खास तौर पर उन क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है या जहां जागरूकता की कमी देखी गई है। “टीका मित्र” वाहन गांव-गांव, वार्ड-वार्ड जाकर बच्चों की पहचान करेंगे और मौके पर ही टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की रूपरेखा की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीमें आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कवर किया जा सके। साथ ही अभिभावकों को जागरूक करने के लिए घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत नियमित टीकों के अलावा विशेष रूप से उन बच्चों पर फोकस किया जाएगा जिनका टीकाकरण आंशिक रह गया है। इसके लिए मोबाइल टीमें बनाई गई हैं, जो निर्धारित रूट प्लान के अनुसार क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। प्रत्येक टीम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आवश्यक दवाएं और टीके उपलब्ध रहेंगे।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने बच्चों को समय पर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सभी टीके पूरी तरह सुरक्षित और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हैं।

इस मौके पर जिला अस्पताल परिसर में मौजूद अधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। “टीका मित्र” वाहनों के रवाना होते ही अभियान ने जमीनी स्तर पर गति पकड़ ली।


✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 संपर्क: 8217554083

 

Back to top button
error: Content is protected !!