मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली:कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की समीक्षा बैठक आयोजित।

 

कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की समीक्षा बैठक आयोजित

  • मासिक योजना निर्धारित कर ब्लड डोनेशन के लक्ष्य को करें पूर्ण- कलेक्टर श्री बैनल

सिंगरौली-कलेक्टर गौरव बैनल के अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने ब्लड डोनेशन हेतु किए जा रहे गतिविधियों के संबंध में समिति के सदस्यों से जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि हम सबको मिलकर ब्लड डोनेशन को बढ़ाने देने हेतु हर सेक्टर में कार्य करना है। जिसमें जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियों एवं एनजीओ के माध्यम से अपने निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति किया जाना है। रेड क्रॉस सोसायटी से सम्बंधित जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे पूर्ण किया जाएगा । ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन हेतु मासिक योजना तैयार किया जाए। ब्लड डोनेशन से प्राप्त ब्लड की सुरक्षा व्यवस्था पर उचित प्रबंधन किया जाए साथ ही ब्लड डोनेशन के दौरान किए जाने वाली सभी टेस्टों को किया जाकर ब्लड संधारण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सिकल सेल एवं थेलेसेमिया से ग्रसित बच्चों को चिन्हांकित कर ब्लड ग्रुप एवं चिकित्सक के परामर्श अनुसार ब्लड की पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किए जाने वाली मेडिकल कैंपों का आयोजन स्वास्थ्य विभाग से समन्वयन कर किया जाए तथा मेडिकल कैंप से सम्बंधित पहलुओं पर मुख्य स्वास्थ चिकित्सा अधिकार का भी सहयोग लिया जाए। ब्लड डोनेशन एवं मेडिकल कैंप के सम्बन्ध में जो भी कार्ययोजना बनाई जाए उसे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में तैयार करें। बैठक के दौरान बालिका खुला आश्रय गृह के लिए रेड क्रॉस के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के शिक्षा के साथ साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है मैं स्वयं भी बच्चों से मुलाकात करूंगा। बैठक के प्रारंभ में रेड क्रॉस सोसायटी के केचेयरमैन के द्वारा कलेक्टर सह समिति के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए समिति के सदस्यों का परिचय कराया गया । वहीं रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे,जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर,समिति के उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह,चेयरमैन एस डी सिंह,सचिव ओ पी राय,सदस्य डॉ आर डी द्विवेदी,संजय प्रताप सिंह,भूपेंद्र गर्ग,सुरेश गिरी,सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!