

*सिंगरौली: नगर निगम के वार्ड 44 पचौर में नाली निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से बनाया जा रहा है।*
सिंगरौली से विनीत शुक्ला की खबर
सिंगरौली : जिले में नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 44 पचौर में जो नाली निर्माण कार्य चल रहा है उसमें उपयुक्त मात्रा में न ही सीमेंट मिलाया जा रहा है न गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हो रहा है। लगता है कि केवल कागजी कार्यवाही में दिखाने के लिए यह निर्माण हो रहा है। नगर निगम अधिकारी या संबंधित अधिकारी को इसके गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए। एवं निर्माण कार्य की जांच करनी चाहिए कि किस प्रकार से इसका कार्य हो रहा है।सही मात्रा में गिट्टी,बालू,सीमेंट,सरिया लगाया जा रहा है कि केवल नाम के लिए नाली बनाया जा रहा है।




