मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली: पत्रकारों पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर श्रमजीवी पत्रकार जन कल्याण परिषद ने सौंपा ज्ञापन।

Oplus_131072
Oplus_131072

 

  • सिंगरौली: पत्रकारों पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर श्रमजीवी पत्रकार जन कल्याण परिषद ने सौंपा ज्ञापन।

सिंगरौली: जिले में बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा पुलिस मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने पत्रकारों के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए “दलाल मीडिया” जैसे नारे लगाए गए, जिसे पत्रकार जगत ने घोर आपत्तिजनक एवं निंदनीय बताया है।

उक्त घटनाक्रम के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार जन कल्याण परिषद, सिंगरौली के प्रतिनिधिमंडल ने आज माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद ने बताया कि भास्कर मिश्रा ऐसे व्यक्ति हैं जिनके विरुद्ध सैकड़ों अपराध प्रकरण दर्ज बताए जाते हैं तथा पूर्व में दो बार जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित हो चुकी है, इसके बावजूद अब तक जिला बदर की कार्यवाही नहीं की गई।

परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि भास्कर मिश्रा द्वारा लगातार जिले में एक वर्ग विशेष को लेकर धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन किए जा रहे हैं, जिससे जिले की शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और भविष्य में कानून-व्यवस्था भंग होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार संगठन ने भास्कर मिश्रा को तत्काल सिंगरौली जिले से जिला बदर किए जाने की मांग की है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार संगठन आंदोलन करने के लिए विवश होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन सिंगरौली की होगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली ने पत्रकार प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही की जाएगी तथा पत्रकारों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार अजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, मनु शाह, विपिन सिंह, आर.पी. सोनी, राजेश सिंह, शशिकांत कुशवाहा, रूपेश चतुर्वेदी, अनिल सिंह, सोनू, सागर सिंह, सुनील जायसवाल, पप्पू शर्मा, आशीष शाह सहित अन्य दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!