A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर में तिरंगा जलाने पर लोगों में आक्रोश

अल्पसंख्यक दंपति पर अलाव में जलाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

सिद्धार्थनगर में रविवार शाम एक संवेदनशील मामला सामने आया है। एक वीडियो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को आग के ऊपर रखे जाने का दृश्य दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित कर लिया। मामला भवानीगंज थाना क्षेत्र के देईपार गांव का है।

प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के आधार पर आरोप है कि आग तापते समय तिरंगे को आग के ऊपर रख दिया गया। जिससे वह जल गया। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, गांव सहित आसपास के इलाकों में नाराजगी फैल गई। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। उसके साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।

सूचना मिलते ही भवानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की प्रामाणिकता, घटना की वास्तविक परिस्थितियां और इसमें शामिल लोगों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए गांव में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।

ग्रामीणों ने राष्ट्रीय ध्वज के कथित अपमान को गंभीर मामला बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है मौके पर पुलिस भेज दिया गया है जांच की जा रही है। राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!