A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिहावल के लोगो के प्रेम ने मेरा दिल जीत लिया-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने सिहावल विधानसभा क्षेत्र में लगाई सौगातों की झडी,, प्रदेश में 12 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा जनकल्याण अभियान, मुख्यमंत्री ने देवसर में एडीएम कोर्ट तथा बहरी में कालेज खोलने की घोषणा की, गोपद नदी में दो स्थानों पर पुल और महान नदी में बनेगा रपटा ,चुरहट से चितरंगी तक 129 करोड रूपये लागत से बनेगी 2 लेन सड़क, मुख्यमंत्री ने सरौधा, पोखरा, जुडवार तथा हर्राविरान में पीएचसी खोलने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने 12 हाईस्कूलों के उन्नयन की घोषणा की ,हनुमना सीतापुर लिफ्ट एरिगेशन परियोजना से सिहावल के गांव भी होंगे सिंचित ,सिहावल के लोगो के प्रेम ने मेरा दिल जीत लिया-मुख्यमंत्र ,मुख्यमंत्री ने बहरी में 201 करोड़ 64 लाख के 209 कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण ,लाडली बहना योजना से अब तक 50 हजार करोड़ रूपये दिए गए बहनों को।।

सीधी । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी में आयोजित विशाल जनसभा में कहा कि सीधी जिले में विकास के सभी कार्य कराये जायेगें। अब सीधी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगा। सीधी और सिहावल के लोगों के प्रेम ने मेरा दिल जीत लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी सभी मांगे पूरी की जायेगी। देवसर में पूर्णकालिक अपर कलेक्टर कोर्ट खुलेगा, बहरी में अगले शिक्षा सत्र से महाविद्यालय खुलेगा। सिहावल कालेज में विज्ञान और वाणिज्य संकाय को मंजूरी दी जाती है। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी के सिविल अस्पताल में उन्नयन तथा ग्राम सरौधा, पोखरा, जुड़वार और हर्राविरान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जेठुला से खुरमुचा रोड तथा लौआर से बिछरी रोड पर गोपद नदी में पुल बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सोनगढ़ रोड में महान नदी पर रपटा बनाने की भी घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमना सीतापुर लिफ्ट एरिगेशन परियोजना से सिहावल क्षेत्र के गांव में भी सिंचाई के लिए पानी दिया जायेगा। चुरहट से चितरंगी के लिए 2 लेन सड़क निर्माण किया जायेगा। इसके लिए 129 करोड़ रूपये मंजूर किये जाते है। हमारी सरकार किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से 31 मार्च तक जनकल्याण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी शिविर लगाकर शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से आवेदन पत्र भरवाकर योजनाओं का लाभ देंगे। सीधी जिले में टाईगर रिजर्व तथा कई पर्यटन स्थल हैं शीघ्र ही भोपाल से सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा। जिसका लाभ सीधी जिले को भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधी और सिहावल मेंरे हदय में बसा हुआ है। आज अपार जनसमूह से जो स्नेह मिल रहा है वह हमेशा याद रहेगा। हम किसानों को हर साल 12 हजार रूपये किसान सम्मान निधि तथा लाडली बहना हितग्राहियों को हर साल 18 हजार रूपये दे रहें है। भाई तो बहन को केवल राखी मे उपहार देते हैं हमारी सरकार हर महीने बहनों को 1500 रूपये दे रही है। अब लाडली बहना हितग्राहियों को आर्थिक उन्नति का अवसर देने के लिए उद्योगों में अवसर देगी, जिससे बहनों को हर महीने कम से कम 5 हजार रूपये की आय हो। हमारी सरकार ने अबतक बहनों को लाडली बहना योजना के माध्यम से 50 हजार करोड़ रूपये वितरित किये हैं। प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। नदी जोड़ो परियोजना से 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। हम पांच साल में एक करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा देंगे। कोदो कुटकी तथा अन्य श्री अन्न का समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने के साथ किसानों को बोनस देंगें। गेहूॅं उपार्जन में भी किसानों को बोनस दिया जायेगा। हम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम और हेलीपेड का निर्माण करायेगें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर एम्बुलेंस सेवा से सरकार गरीब रोगियों को बड़े अस्पतालों में पहुंचाने के लिए निःशुल्क हेलीकाप्टर और हवाई जहाज की सुविधा दे रही है। सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले को राहवीर योजना से 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी की पहल पर दुर्घटना पीड़ित को शीघ्र ही 1.5 लाख रूपये तक की उपचार सहायता निःशुल्क मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा हितग्राहियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री का बहरी पहुंचने पर परम्परागत आदिवासी शैला और गुदुम नृत्य से स्वागत किया गया।

  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में 201 करोड़ 64 लाख रुपये के 209 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 68 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 179 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 133 करोड़ 62 लाख रुपये लागत के 30 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ‘‘एक बगिया मां के नाम‘‘ योजना में 505 हितग्राहियों को 11 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि से लाभान्वित किया।

समारोह में विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत हर्ष का दिन है मुख्यमंत्री जी ने सिहावल को विकास कार्यों की सौगाते देकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। विधायक श्री पाठक ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी विभिन्न मांगे रखी। समारोह में सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि सीधी जिले में महुआ और कटहल का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है इनके प्रसंस्करण के उद्योग लगाये जायें। सिंगरौली से सरई व्यौहारी होते हुए कटनी तक 2 लेन सड़क का निर्माण किया जाये तथा सीधी में ट्रांसफार्मर डिपो स्थापित किया जाये।

 समारोह में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह, पूर्व विधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी, पूर्व विधायक श्री रामलल्लू वैश, पार्टीपदाधिकारी श्री राजेश पाण्डेय, श्री कान्तदेव सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष श्री देवकुमार सिंह चौहान, श्री अजय पाठक तथा हजारो आमजन उपस्थित रहें। समारोह में रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, सीईओ जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव सहित अधिकारी उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!