

हरदोई: सवायजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार पर चोरी के शक में उसे और उसके माता-पिता को अवैध रूप से तीन दिन तक हिरासत में रखने और मारपीट करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. छात्रा ने पूरे मामले की ऑनलाइन शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. छात्रा का कहना है कि पुलिसिया मारपीट में उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई शिकायत के अनुसार बीती 27 नवंबर को छात्रा के ताऊ के घर चोरी की घटना हुई थी. इस मामले में ताऊ के पुत्र ने थाने में छात्रा के परिवार के खिलाफ तहरीर दी थी. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने छात्रा और उसके माता-पिता को थाने ले जाकर तीन दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा. पीड़िता का कहना है कि हिरासत के दौरान उसके परिवार के साथ लात-घूंसों और पट्टे से मारपीट की गई, जिसमें उसके निजी अंगों पर भी गंभीर चोटें आई हैं छात्रा ने बताया कि तीन दिन बाद पुलिस ने उसके पिता का शांति भंग में चालान कर दिया, जबकि उसे और उसकी मां को घर भेज दिया गया।. छात्रा ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. छात्रा ने मंगलवार को बताया कि उसे और उसकी मां को थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार सहित पुरुष पुलिसकर्मियों ने प्राइवेट पार्ट पर मारा, जो चोटें वह दिखा भी नहीं सकती.
वह क्षेत्र के एक इण्टर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा है और उसकी उम्र 16 साल है. प्रकरण को लेकर पुलिस विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है




