A2Z सभी खबर सभी जिले की

हर पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले- विश्वामित्र 

देवसर । विधानसभा क्षेत्र सिहावल में स्वीकृत सभी निर्माण व विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता से कराएं जिससे हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने देवसर में जनपद सभागार मेंआयोजित समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। दिनांक 05.01 2026 को मंगल भवन देवसर में विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक  विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान बिगड़े हैंडपंपों का सुधार तत्परता से कराने के लिए कहा गया।नलजल का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में पूरा करे तथा योजना पूरा होने के बाद ही पंचायत को हैंडओवर करें।जल निगम की समीक्षा में पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण का कार्य में गुणवत्ता एवं शीघ्रता से कराने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद की समीक्षा मेंअधिक से अधिक सामूहिक एवं हितग्राही कार्यों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा गया ।नवीन स्वीकृत,प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की जानकारी ली गई ,पूर्ण कार्यों का लोकार्पण कराने के लिए कहा गया।लंबे समय से अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने के लिए कहा गया।सभी अस्पतालों, आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया तथाअस्पताल देवसर में शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया। पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने तथा योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार समय पर दिलाने के लिए कहा गया।निर्माण एजेंसियों पी डब्लू डी, आर ई एस,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारियों को मार्ग निर्माण के कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय सीमा में पूर्ण कराने एवं पूर्ण कार्यों का लोकार्पण कराने के लिए कहा गया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान किसानों को रबी फसलों के बीज वितरण की जानकारी ली गई ।शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान पाठ्य पुस्तक,गणवेश,एवं सायकल का वितरण की समीक्षा की गई।आजीविका मिशन की के कार्यों की समीक्षा के दौरान दुग्ध संग्रहण एवं चिलिंग हेतु उच्च स्तर पर पहल करने के लिए कहा गया।मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने खंड स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता से करने एवं पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए कहा।

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश सिंह एसडीएम देवसर,  संजीव तिवारी सीईओ जनपद पंचायत देवसर, सुश्री रोशनी कुर्मी नगर निरीक्षक सहित खंड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!