
📍स्थान: गया, बिहार
गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा राशि की वापसी की मांग को लेकर जमाकर्ताओं और पीड़ित कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह इस महीने का दूसरा विरोध कार्यक्रम था, जिसमें गया जिले के अलावा अन्य जिलों के 80 से अधिक सुविधा केंद्रों के संचालक और सक्रिय अधिकारी शामिल हुए।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अभिकर्ताओं ने भी भाग लिया। सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि जमाकर्ताओं का पैसा शीघ्र वापस दिलाया जाए।
बता दें कि यह सोसाइटी भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा पंजीकृत थी (पंजीयन संख्या ट्रस्ट/उफ 476/2012)। लेकिन दिसंबर 2024 से इसका पोर्टल अचानक बंद कर दिया गया, जिससे करोड़ों रुपये फंसे होने की आशंका है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सभी जमाकर्ता मानसिक तनाव में हैं, और कई जगहों पर एजेंटों के साथ बदसलूकी व मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। महिला अभिकर्ताओं ने बताया कि उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं और धमकाया जा रहा है, जबकि वे खुद भी पीड़ित हैं।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से शीघ्र जांच व हस्तक्षेप कर जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने की अपील की है।
🔴 मुख्य मांगें:
सभी जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिले
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो
महिला अभिकर्ताओं को सुरक्षा दी जाए
सोसाइटी की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए








