
सागर।वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन बिक्रिय भंडारण रोकने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  निर्देशित किया गया है श्रीमान के निर्देशों के पालन में   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उइके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश कुमार सिन्हा तथा एसडीओपी खुरई  सचिन परते के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन एवं व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खुरई शहर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल से ग्राम घोस्ट की ओर से खुरई की तरफ अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी खुरई शहर  योगेन्द्र सिंह दांगी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वतंत्र साक्षियों तथा हमराह स्टाफ को साथ लेकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध पल्सर मोटरसाइकिल दिखाई देने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम अजित पिता मेगनाय निषाद (रैकवार), उम्र 37 वर्ष, हाल निवासी जगदीशपुरा थाना खुरई शहर तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लाखन सिंह पिता निरपत अहिरवार, उम्र 57 वर्ष, निवासी बंदरावाय थाना पठारी जिला विदिशा होना स्वीकार किया।
तलाशी लेने पर आरोपी अजित की जैकेट से 01.100 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹11,000/-) तथा आरोपी लाखन सिंह की पैंट की जेब से 200 ग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹2,000/-) बरामद हुआ। दोनों ही आरोपियों से कुल 01 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा पल्सर मोटरसाइकिल को मौके पर ही विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 413/2025 धारा 08/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना प्रभारी  योगेन्द्र सिंह दांगी का निर्णायक नेतृत्व एवं सतर्कता महत्वपूर्ण रही। उनके मार्गदर्शन में सउनि पदम सिंह दांगी, प्र.आर. राजाबेदी, सतेन्द्र सिंह, राजेश पटेल, आरक्षक धरमदास कुशवाहा, प्रीतम सिंह शाक्य, विकास वर्मा, अरुण लोधी एवं दिनेश अहिरवार सहित संपूर्ण थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।खुरई पुलिस द्वारा यह कार्रवाई समाज में नशा तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण का स्पष्ट संदेश देती है कि मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



