
पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी निर्णायक व्यवस्था 14 सितंबर को
— 1 ईंट 1 रुपए से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण।
— 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था।
परमशक्ति धाम,अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी निर्णायक व्यवस्था के लिए अंतिम तिथि 14 सितंबर 2024 सुनिश्चित की गई है।
उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी पूरी व्यवस्था को अंतिम निर्णायक रूप देने के लिए 14 सितंबर 2024 की तिथि सुनिश्चित है और इसी दिन संगठन के सभी सकारात्मक सक्रिय साथियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी।
बता दें कि 14 सितंबर 2024 को 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के क्रम में 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण और संचालन की निर्णायक व्यवस्था तथा उसमें सम्मिलित विभिन्न कैटेगरी के पदाधिकारी, प्रबंधन व सदस्यता के संदर्भ में अंतिम निर्णायक व्यवस्था बनेगी।
अहमद रजा खान जिला संवाददाता गोंडा वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज 











