A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

23 जनवरी को होने वाले ब्लैक आउट व हवाई हमले की मॉकड्रिल मात्र एक सुरक्षात्मक अभ्यास: एडीएम

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ललितपुर से ड्रा अनिल कुमार की रिपोर्ट

Oplus_131072
ललितपुर। जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश के निर्देशन में 23 जनवरी को आयोजि होने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि 23 जनवरी को आयोजित होने वाली मॉकड्रिल के दौरान सायं 06 बजे से 6ः10 बजे तक जनपद में ब्लैकआउट किया जाएगा और सभी क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित कर दी जाएगी, हवाई हमले की चेतावनी हेतु 2 मिनट तक ऊॅची नीची आवाज में सायरन बजाया जाएगा, जिसके अंतर्गत नागरिकों को जमीन पर लेट कर शरण लेनी होगी और हवाई हमला समाप्त होते ही सायरन के माध्यम से ऑल क्लियर ध्वनि प्रवाहित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह केवल एक सुरक्षात्मक एक्सरसाइज है, इससे चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने ब्लैक आउट की स्थिति में आमजन को बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए बताया गया कि-
ऽ एअर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
ऽ अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।
ऽ नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवको व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
ऽ मॉकड्रिल को गम्भीरता से लें ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।
ऽ घवरायें नही। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करे।
ऽ मोबाईल या रेडियों पर सरकारी एलर्ट सूनें।
ऽ सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें।
ऽ अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें।
ऽ शरण स्थल तक जल्दी से पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें।
ऽ जरूरी वस्तुऐं तैयार रखें। जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का।
ऽ सुखा भोजन (बिस्किट ड्राई फूड आदि)।
ऽ प्राथमिक चिकित्सा किट, टार्च एवं एक्सट्रा सेल रखें।
ऽ जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें।
ऽ खिड़कियों पर मोटे पर्दे काले कागज लगायें।
ऽ शीशे से दूर रहे, जमीन पर लेट जायें।
ऽ हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिलें।
ऽ घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें।
ऽ संदिग्ध बस्तु या बम दिखें तो छूये नही पुलिस को सूचित करें।
ऽ यदि रोड पर हों तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट आफ कर दें।
ऽ समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
ऽ घवरायें नही। टैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियां/पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
ऽ यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे गम्भीरता से लें और सहयोग करे। हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 02 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज मे बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव एवं राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सकें।
ऽ आवश्यक जानकारी व सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए आपदा प्रबंधन कण्ट्रोल रूम फोन नम्बर-05176-272700, 277409, 272613, 1077 पर सम्पर्क करें।
—————————————————–
सूचना विभाग ललितपुर द्वारा प्रसारित
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 67, माह जनवरी 2026

Back to top button
error: Content is protected !!