A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीताबर्डी ऐतिहासिक किला आम जनता के लिए खुला रहेगा

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, नागपुर बुधवार 21 जनवरी 2026

====> गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर नागपुर, का सीताबर्डी ऐतिहासिक किला आम जनता के लिए खुला रहेगा। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी अनुसार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी सोमवार को सीताबर्डी का ऐतिहासिक किला सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेना भर्ती कार्यालय-एआरओ, के गेट से किला की ओर जाने वाले नागरिकों को प्रवेश दिया जायेगा। किले के अंदर प्रवेश पाने के लिए नागरिकों, पर्यटकों को वैध पहचान पत्र दिखाना जरूरी है। ऐतिहासिक किला देखने आने वालों को के लिए बाहर निकलने के लिए मुख्य किले के द्वार पर निर्धारित किया गया है। मालूम हो कि नागपुर का सीताबर्डी ऐतिहासिक किला सीता बुलडी युद्ध से जुड़ा हुआ है। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए आम दिनों मे यह किला जनता के प्रवेश के लिए बंद रखा जाता है। केवल विशेष पर्वों के अवसर पर ही आम जनता के खोला जाता है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किले के खुला रखने से किला देखने वालों को इसके सैन्य ऐतिहासिक महत्व को जानने समझने का अवसर प्राप्त होगा। अधिकारियों ने यहां आने वाले सभी नागरिकों से यहां की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और आयोजन स्थल पर तैनात सेना कर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की है, जिससे किले की सुरक्षा व्यवस्था कायम रखा जा सके। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक किला और उसके आसपास क्षेत्र मे भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!