

निवाड़ी , मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान एवं जिला प्रशासन निवाड़ी के सहयोग से महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर गढ़कुण्डार में 27 से 29 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय गढ़कुण्डार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
27 दिसंबर को भव्य शुभारंभ
गढ़कुण्डार महोत्सव का शुभारंभ 27 दिसंबर 2025, शनिवार को सायं 6:30 बजे होगा।
महोत्सव के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सरोज राय एवं विधायक निवाड़ी अनिल जैन की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
प्रतिदिन सायं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सायं 6:30 बजे विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें बुंदेलखंड की लोकसंस्कृति, इतिहास और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी।
27 दिसंबर, शनिवार
- सुमित दुबे एवं साथी (नरसिंहपुर) – बुंदेली लोक गायन
- विनोद साहू एवं साथी (जबलपुर) – आल्हा गायन
- चरणजीत सिंह साँधी एवं साथी (मुंबई) – भक्ति गायन
28 दिसंबर, रविवार
- चन्द्रसिंह कशवाह (निवाड़ी) – पारंपरिक लोकनृत्य (बधाई, बरेदी, नौरता)
- रामस्थ पाण्डेय एवं साथी (उन्नाव) – आल्हा गायन
- दिनेश सोनी एवं साथी (ग्वालियर) – महाराजा खेतसिंह के इतिहास पर गायन
29 दिसंबर, सोमवार
● राजेश लिटौरिया (दतिया) – लोकनाट्य “वीरांगना केसरदेई” (दीपशिखा मंच)
● लक्ष्य कपूर एवं साथी (मुंबई) – सुगम संगीत प्रस्तुति
संस्कृति और विरासत का संगम
गढ़कुण्डार महोत्सव बुंदेलखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, शौर्यगाथाओं और लोककला को मंच प्रदान करने वाला एक प्रतिष्ठित आयोजन है। जिला प्रशासन ने नागरिकों एवं पर्यटकों से इस ऐतिहासिक महोत्सव में सहभागिता कर सांस्कृतिक आयामों के रसास्वादन की अपील की है।
तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में सहभागिता हेतु समस्त नागरिक सादर आमंत्रित हैं।





