
नागपुर यातायात पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षित व्यवस्थित तरीके से जश्न मनाने के लिए रूट डायवर्जन एवं फ्लाईओवर बंद करने जैसे महत्वपूर्ण यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं। नववर्ष के दौरान दुर्घटनाओं कोक रोकने ,सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए 31दिसबंर 2024 को शाम के छह बजे से 01जनवरी 2025 की सुबह 06बजे तक इस प्रकार बंद और डायवर्जन रहेंगे। फुटाला झील तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर,वायुनगर और फुटाला वसति को जोड़ने वाले सड़कों तक यातायात प्रतिबंध। पश्चिम हाईकोर्ट रोड- लॉ कॉलेज चौक और शंकरनगर चौक के मध्य दोनो ओर यातायात बंद। ।फ्लाईओवर-।बिरदी गोवारी , सदर काटोल रोड -मनकापुर, सकरदरा, पंचपावली, मेहंदीबाग सहित प्रमुख फ्लाईओवर सभी वाहनों के लिए बंद रहेंगे। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने तेज गति से वाहन चलाने और तेज ध्वनि के साथ संगीत बजाने वालों के प्रति सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। संदिग्ध शराबी चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा। अपराधियों को दंडित भी किया जायेगा। स्थिति के हिसाब से यातायात को पुननरदेशित किया जायेगा। इस दौरान ड्युटी मे तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारी असुविधा को कम करने यातायात प्रबंधन का काम करेंगे। पुलिस उपायुक्त श्री अर्चित चांडक जी ने आम नागरिकों से जिम्मेदारी के साथ नववर्ष जश्न मनाने और यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। आम नागरिकों से ऐसे कार्यो से बचने का आग्रह किया गया जिसमे सार्वजनिक सूरक्षा को खतरा हो।




