
*5 जनवरी सोमवार को मनाया जायेगा धन-धन श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस… सर. गुरजीत तलवार*
Narwana
5 जनवरी 2026 को धन-धन श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी का प्रकाश पर्व है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाँधी नगर स्थित 75 साल पुराना श्री गुरुद्वारा सिंह सभा{ढाणी}मे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । इस पवित्र दिवस के उपलक्ष में 3 जनवरी को सुबह 10 बजे अखंड पाठ आरम्भ किया जायेगा । यह जानकारी तिलक सचदेवा व सरदार गुरजीत तलवार ने देते हुए बताया कि 5 जनवरी को सुबह 10 बजे से ग्रंथि सोनू एवं पटियाला से रागी जत्था पार्टी के द्वारा शब्द कीर्तन किए जाएंगे एवं गुरू जी के इतिहास के बारे मे अवगत कराया जायेगा ।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के माननीय केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शिरकत करेंगे गुरुद्वारा साहिब मे जो ग्रांट {श्री गुरू राम दास सराह लंगर घर व ग्रंथि निवास }के लिए मंजूर हुई थी व ग्रांट पूर्णतः निर्माण कार्य मे खर्च की जा चुकी है मंत्री जी तैयार किए गए निर्माण कार्य का अपने कर कमलों से उद्घाटन करेंगे।
इसके उपरांत अरदास करने के बाद देग व लंगर प्रसाद संगत मे वितरित किया जाएगा ।
उसके बाद 3 बजे नगर मे शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसके लिए स्पेशल अंतरराष्ट्रीय गतका पार्टी एवं मिलिट्री बैंड बुलाए गए है जो कि तरह-तरह के करत्व दिखाएगे । शहर की सभी संस्थाए शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा करके करेगी । यह शोभा यात्रा खादी चौक, हुड्डा मार्किट, अपोलो चौक, पंजाबी चौक से वापिस सिंह सभा गुरूद्वारे मे आएगी ।
इस मौके पर महासचिव स. गुरजीत सिंह तलवार,प्रधान कृष्ण घूमन, उपप्रधान जसपाल सिंह, मैनेजर अंग्रेज सिंह, कैशियर रामचन्द्र जैन, बहन करणजीत कौर, गोलड़ी महाजन, जसविंदर चोपड़ा, दर्शन मोर, नरेश अरोड़ा, सुभाष अरोड़ा, शीशपाल सिंह,गोरा कलसी,मनी चोपड़ा, हरप्रीत चोपडा, हर्ष प्रीत तलवार, दलजीत कलसी, राजेंदर गुप्ता रहेगे ।








