*क्या ऐसे होगा मैहर पुलिस का इकबाल बुलन्द, नाबालिग के मामले ऐसी लापरवाही कितना उचित??*
दरअसल मामला मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र का है जहाँ पर दो माह पूर्व नाबालिग को प्रेमजाल में फसा कर उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ घिनौना कृत्य करते हुए गर्भपात कराने वाला आरोपी कल उसको घर छोड़ कर फरार हो गया ,आज नाबालिग जब परिजनों के साथ ताला थाना पहुँची तो पुलिस ने सुनवाई नही की पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक चंदन ने उसका बयान कराने के बजाय उसको बैरंग लौटा दिया, नाबालिग के साथ हुए इतने बड़े मामले क्या इस तरह की लापरवाही उचित है ये एक बड़ा सवाल है हालांकि पूरे मामले की शिकायत लेकर नाबालिग अपने परिजनो के साथ अमरपाटन एसडीओपी कार्यालय पहुँची जहा पर अपनी आप बीती सुनाई ओर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीओपी एसके सिंह ने थाना प्रभारी को उचित जांच कर बयान कराने के निर्देश दिये।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल से जिला रिपोर्टर रोहित पाठक की खबर