
*आगरा ब्रेकिंग*
*केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई*
आगरा में सोमवार को लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई। 4 बदमाश 2 बाइक से आए। लूट के दौरान उन्होंने दिलीप गुप्ता के सिर पर भारी चीज से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी के साथ भी मारपीट की।
बदमाश घटना के बाद CCTV की DVR भी निकालकर ले गए। वारदात में कारोबारी के नौकर लोकेश के शामिल होने का शक है। हालांकि गली में लगे CCTV से बदमाशों का पता चल गया है। मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र की विजय नगर कॉलोनी का है।






