
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध छह जिलों के महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को सम सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम दिन अधिकतर महाविद्यालय में सम सेमेस्टर के प्रथम पाली में ही परीक्षा कराई गई। पहले दिन बीए, बीएससी व बीकॉम के कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, फिजियोलाॅजी, व कामर्स की परीक्षा संपन्न हुई पहले दिन सभी जिलों में लगभग 30 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी छात्रों ने शांति पूर्ण परीक्षा दी। केंद्र व्यवस्थापक भी पूरी तरह से सजग थे। जिससे किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाई।












