– 10 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी – मां – बेटों को 6- 6 माह कैद की सजा – अभियुक्तगणों की जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी – अर्थदंड की धनराशि का 60 प्रतिशत वादिनी को मिलेगी
सोनभद्र। साढ़े सात वर्ष पूर्व हुए अमेरिका प्रसाद हत्याकांड के मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी बबई राम को 8 वर्ष की कैद व 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं मां – बेटों को 6- 6 माह कैद की सजा सुनाई है। अभियुक्तगणों की जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अर्थदंड की धनराशि का 60 प्रतिशत वादिनी को मिलेगी।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटीया (बिल्ली मारकुंडी) गांव निवासी केशरी देवी ने ओबरा थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 30 सितंबर 2016 को शाम साढ़े सात बजे वह अपने घर के दरवाजे पर मौजूद थी तभी गांव के पट्टीदार बबई राम पुत्र स्वर्गीय राम अभिलाष उसे बच्चों के विवाद और पुरानी रंजिश के चलते गाली देने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो राजकुमार और अशोक कुमार पुत्रगण बबई राम भी आ गए और दोनों गाली देने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर उसके पति रामचंद्र, बेटा अमेरिका प्रसाद और बहु तरवंती देवी आकर बीच बचाव करने लगे। इसीबीच अभियुक्तगण गाली देते हुए एवं जान मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा और लात घुसे से मारने पीटने लगे। इस दौरान उसके बेटे अमेरिका प्रसाद को सिर में गंभीर चोटें आई और बेहोश होकर गिर गया। इतना ही नहीं उसके पति रामचंद्र को हाथ और पैर में चोटें आई,उसकी बहु तरवंती देवी और उसे भी काफी चोटें आई। आसपास के लोग आए और घटना को देखा तथा बीच बचाव किया। किसी प्रकार से अपनी बहु के साथ सूचना देने आई हूं। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। उधर इलाज के दौरान बेटा अमेरिका प्रसाद की मौत हो गई।विवेचक ने मामले की विवेचना किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर न्यायालय में बबई राम, राजकुमार, अशोक कुमार और शिवकुमारी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने के बाद दोषसिद्ध पाकर दोषी बबई राम को 8 वर्ष की कैद एवं 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं राजकुमार, अशोक कुमार और शिवकुमारी को दोषसिद्ध पाकर 6- 6 माह कैद की सजा सुनाई। जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि का 60 प्रतिशत वादिनी को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता ज्ञानेंद्र शरण रॉय ने बहस की।
निगम चुनाव को लेकर धनबाद झामुमो के पदाधिकारियों के साथ रांची सीएम आवास स्थित सभागार में बैठक
14/01/2026
సంగరెడ్డి జిల్లా జిల్లా స్టాప్ రిపోర్టార్ మహమ్మద్ చాంద్ పాషా అని ఆల్ డిపార్ట్మెంట్ కవరేజ్ మాకు ఇన్ఫర్మేషన్ లేనిది మేం పోము మేము రిపోర్టు కలెక్ట్ చేస్తాను.
14/01/2026
*श्रीरामपूरच्या उपनगराध्यक्षपदी सौ.सानप तर बिहाणी,शेख,शिरसाठ,लिंगायत स्वीकृत…*
14/01/2026
Stock Traders Seek Earnings Spark as India Selloff Intensifies Mutual fund investors turn selective, spread bets.
14/01/2026
बनारस की दालमंडी में पहली बार बुलडोजर की एंट्री; गिराए जाने हैं 186 मकान, अब तेजी से होगा चौड़ीकरण
14/01/2026
चितरा में आयोजित रंजीत हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने फीता काटकर किया। सारठ….न्यू सनराइज स्पोर्ट्स क्लब चितरा की ओर से पांच दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने रंजीत हांसदा,और गोपी रजक,की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर विधिवत फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग ली है, उद्घाटन मैच धमना vs भवानीपुर के बीच खेला गया। मौके पर बाल विद्या मंदिर चितरा प्रधानाध्यापक प्रयाग जी,संतोषी रजक राममोहन चौधरी,युगल किशोर राय ,सचिन राय ,श्याम तिवारी,मुजम्मिल अंसारी बारीक अफरीदी ,कमेटी के सभी सदस्य समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे।
14/01/2026
मोहनिया अनुमण्डल के टाॅप 10 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफतार
14/01/2026
फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर सस्ते सोने का लालच देकर लोगों से ठगी करने की कोशिश
14/01/2026
🪁 चायनीज मांझे पर प्रतिबंध, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
14/01/2026
कृषक कल्याण वर्ष–2026 के तहत कृषि रथ से किसानों को योजनाओं की जानकारी
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!