वैश्य महासम्मेलन तहसील महिला इकाई सोनकच्छ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
रिपोर्ट महेश मालवीय
बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वैश्य महासम्मेलन तहसील महिला इकाई सोनकच्छ अध्यक्ष श्रीमती संतोष गुप्ता द्वारा सोनकच्छ के पार्वती विहार कालोनी में औषधीय व इन्डोर पौधों का पौधा रोपण किया व सभी प्रकार के पौधे व बीज वितरित किए।
प्लास्टिक मुक्त भारत मिशन के तहद कोल्डड्रिंक व पानी की बाटल में वेस्ट प्लास्टिक थेली, रेपर आदि भरकर पौधों के आसपास ब्रिक्स बनाकर लगाई ,इस तरह इट की जगह वेस्ट प्लास्टिक बाटल से क्यारियां बनाई गई जो कि सभी को पसंद भी आई प्लास्टिक मुक्त भारत मिशन में योगदान दिया। व साथ ही बीजो से सीड बाल्स बनाई जो बारिश में कही पर भी आसानी से उगकर पेड़ बन जाए । व सभी को किचन वेस्ट मटेरियल से आर्गेनिक खाद बनाना बताया व पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर मंडल की पूर्व अध्यक्ष रमा जाजू , सुमन महाजन , प्रिति मंडोवरा , कृष्णा काबरा अनिता महाजन मीना राठी , चन्द्र कला माहेश्वरी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
2,525 Less than a minute