
नागपुर सहित महाराष्ट्र के विदर्भ मे उद्योगो की स्थापना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने उच्च प्रौद्योगिकी आधारित लिथियम बैटरी निर्माण प्लांट स्थापना करने वाले प्रस्ताव को कल मंगलवार को मंजूरी प्रदान की है। JSW एनर्जी PSP XI लिमिटेड नागपुर मे अपना लिथियम बैटरी उत्पाद कारखाना लगायेगी। इसको लेकर कंपनी पच्चीस हजार करोड़ का निवेश करेगी। इस दौरान कई लोगो को रोजगार भी मिलेगा। मंगलवार को सह्याद्रि अतिथी गृह मे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्योग विभाग की कैबिनेट उप समिति के साथ बैठक की। इस बैठक मे देवेन्द्र फड़नवीस अजित पवार उद्योग मंत्री उदय सामंत सहित कई अधिकारीगण भी मौजूद रहे। बैठक मे करोड़ो रूपय की सात मेगा सुपर मेगा परियोजनाओ को मंजूरी प्रदान की गई। इसमे उच्च प्रौद्योगिकी आधारित लिथियम बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन सेमी कंडक्टर चिप फलों के गूदे निर्माण परियोजनाएं शामिल है। उद्योग मराठवाडा विदर्भ मे स्थापित किये जायेगे।








