A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

पावरहाउस में दबंगों का ताण्डव : कर्मचारियों से की मारपीट..

रखे कागजात फाड़े ,उपकरण फोड़े..

पीलीभीत  – बरखेडा स्थित बिजलीघर में  शक्ति नामक एक व्यक्ति ने अपने 10 – 15 साथियों के साथ घुसकर जमकर उत्पात मचाया। उपस्थित कर्मचारियों के साथ मारपीट की और SSO का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया तथा वहाँ रखे कुछ कागजात भी फाड़ डाले। जूनियर इंजीनियर संतकुमार ने  इस आशय की सूचना थानाध्यक्ष बरखेड़ा को दी है। SO बरखेड़ा ने जाँचोपरांत कार्यवाही करने की बात कही है। आश्चर्य है कि सरकारी उपक्रमों में मचे उत्पातों के प्रति पुलिस इतना उपेक्षित रुख अपनाती है तो आमजन के साथ पुलिस किस तरह का व्यवहार करती होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!