http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। 07 अगस्त 2024 को फन वर्ल्ड वॉटर पार्क नोहर में नारी-श्रृंगार का प्रतीक,स्नेह व प्रेम से लबालब,नारी-ऊर्जा व उत्साह 'हरियाली तीज महोत्सव 2024 का शानदार आयोजन किया गया। शहर की मातृशक्ति की लाजवाब उपस्थिति ने हरियाली तीज महोत्सव के चार चाँद लगा दिए । इस कार्यक्रम में मंच का संचालन वसुंधरा जोशी द्वारा किया गया। झूलों की बहार ने पारम्परिक पर्व की शोभा बढ़ाई,कई अनूठे कार्यक्रम पेश किए गए, सज-धज कर,रंग-बिरंगी पौशाक में प्रकटीकरण सौन्दर्य की पराकाष्ठा की और इसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई गई और फास्ट फूड की भी व्यवस्था की गई थी संगीता कंदोई व अन्य सहयोगी महिलाओं का योगदान भी सराहनीय रहा । फन वर्ल्ड के संचालक लालचंद बंसल ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर मातृ शक्ति को धन्यवाद दिया। ➖➖➖➖➖➖➖➖