
महादलित टोला डेवलपमेंट प्लान के तहत बीडीओ ने किया काउप महादलित टोला का सर्वे

गडहनी। उप विकास आयुक्त भोजपुर विक्रम वीरकर के निर्देशालोक मे महादलित टोला डेवलपमेंट प्लान के तहत प्रखण्ड के काउप गांव स्थित महादलित बस्ती मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गडहनी अर्चना कुमारी के द्वारा सर्वे किया गया।उन्होंने बताया कि महादलित टोला मे गुजर वसर करने वाले लोगो के परिवार का आधार कार्ड, राशनकार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, मकान, जाॅब कार्ड आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई साथ ही कौन-कौन से बच्चों का विद्यालय मे नामांकन है, किसका नही है तो क्यों नही है।स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है अथवा नही है, आयुष्मान कार्ड बना है कि नही, कितने पेंशनधारी हैं कितने इसके योग्य हैं, आँगनबाडी द्वारा टीएचआर का लाभ मिलता है कि नही, जीविकोपार्जन की स्थिति, जीविका द्वारा कोई लाभ आदि की बिस्तृत जानकारी सर्वे के दौरान ली गई।


