
‘ महिला अस्पताल की नर्स ने ली रिश्वत , वीडियो वायरल
अलीगढ़ के मोहनलाल गौतम महिला जिला अस्पताल में प्रसूता के पति से डिस्चार्ज करने के नाम पर नर्स ने 100 की रिश्वत ले ली । पीड़ित ने 100 की रिश्वत देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वायरल वीडियो के आधार पर जिला अस्पताल के सीएमएस ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी । जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी । सीएमएस डॉक्टर एम तैय्यब खान ने बताया कि मोहनलाल गौतम महिला जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स अंजलि द्वारा डिलीवरी के लिए आई महिला के पति से 100 की रिश्वत ली गई थी । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए दो डॉक्टरों सहित तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है । जांच रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।









