A2Z सभी खबर सभी जिले की

बड़े हर्षउल्लास के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस

बड़े हर्षउल्लास के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस

टोड़ीफतेहपुर। नगर में मुस्लिम समाज के द्वारा वरावफात का जुलूस हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल को कायम करते हुए बड़े ही धूम धाम से गाजे बाजे के साथ हर्षउल्लास से निकाला गया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा बारावफात का जुलूस निकाला जाता है। नगर के मुहल्ला बड़ागंज में स्थित नूरानी मस्जिद से बारावफात जुलूस का शुभारम्भ हुआ जो दर्जनों घोड़े के साथ नगर के सभी मुहल्लों का भ्रमण करने के उपरान्त अन्त में ग्राम करीं में स्थित कपूर बाबा साहब की दरगाह पर जाकर जुलूस संम्पन्न हुआ। कपूर बाबा की दरगाह पर फाता होने के बाद देग का वितरण किया गया। मुस्लिम समाज के अलावा हिन्दू समुदाय के लोग भी जुलुस में शरीक हुए मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा सभी का इस्तकबाल किया गया। नायव तहसीलदार टहरौली दीपक कुमार, थाना उपनिरीक्षक मुकेश गौतम शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जुलूस में भाजपा युवा मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा, प्रमोद पिपरेया, हाजी तेज खाँ, हाजी शमसुद्दीन मास्टर, पेशईमाम नूर मुहम्मद, बलि मोहम्मद, हाफिज अश्फ- ाक, मोहम्मद खाँ माते, आजाद खाँ, शाहिद मुहम्मद, आकिल खाँ सहित बड़ी संख्या में हिन्दू, मुस्लिम समुदायों के लोग जुलूस में शरीक रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!