
कुशीनगर/ हाटा, ब्लॉक हाटा के ग्राम पचायत भटही बाबू के प्रधान सुबाष कांदू ने ग्राम सचिव विश्व जीत सिंह को ग्राम सभा से हटाकर उनके द्वारा किए गए वित्तीय अनियमितता की जांच कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र मंगलवार को जिलाधिकारी कुशीनगर को दिया है।
प्रार्थना पत्र में ग्राम सचिव पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सचिव विश्वजीत सिंह ने एक वर्ष पहले मुझसे यह कहते हुए डांगल (डिजिटल हस्ताक्षर) मांग लिया की रिएक्टिवेट कराना है। तब से जब भी डांगल मांगता हूं तो, कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं ,और नही देते हैं।
इसी बीच बिना मेरे मोबाइल पर ओ टी पी आए व बिना मेरे संज्ञान के ही ग्राम सभा के खाते से 20 से 22 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसकी जानकारी होने पर दिनांक 05/12/2023 को जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर से शिकायत दर्ज कराई। जिसको संज्ञान मे लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास खंड फाजिलनगर के तत्कालीन वीडियो को जांच सौंपा। वह भी गांव में आए और सेक्रेटरी के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर चले गए। जो त्रुटि पूर्ण है। जिसकी गहनता पूर्व जांच कर उचित कार्यवाही की जाय।
प्रधान और ग्रामीणों ने दूसरा आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव विश्वजीत सिंह अपने कार्यों के प्रति लापरवाह है। वह जनता के कार्यों में रुचि नहीं लेते हैं। लगभग एक वर्ष से गांव में भी नही आते हैं। जिससे गांव का विकास काम बाधित हो रहा है। तथा जनता का व्यक्तिगत कार्य भी नही हो पाता है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामवासी सुभावती देवी, ललिता, सोनमति, कौलेशरी, दीनानाथ, बृजलाल, गोरख, शंभू पवन, सतेंद्र, जितेंद्र मधेशिया, दारा, अर्जुन आदि दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम सचिवालय पर प्रदर्शन करते सेक्रेटरी को हटाने की मांग की है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव विश्व जीत सिंह का कहना है कि पैसे का आरोप निराधार हैं। वी डी ओ की जांच हो चुकी है। बी डी ओ कसया के सामने प्रधान के मोबाइल में ओ टी पी आया था। प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप गलत है





