
चोटिला विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
आने वाली पीढ़ी के लिए हरियाली से युक्त धरा के निर्माण में अपना निस्वार्थ भाव से समर्पित योगदान दें, भीमकरन चारण
रोहट: जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना संचालक पी मुथू कुमार के मार्गदर्शन में आज बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ के साथ वृक्षारोपण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोटीला में उप प्रधानाचार्या भीमकरण चारण जोधपुर पाली हाइवे के मैनेजर मनीष सिंह, व्याख्याता अरुणा चारण, रंजीता शर्मा की की उपस्थित मे किया है। इस मौके पर मनीष सिंह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह स्वच्छता अभियान प्रत्येक समुदाय में स्वच्छता के प्रति नई चेतना जागृत करेगा। रंजीता शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से केवल हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा अपितु हमारे नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक (स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल स्टाफ कपिल सुथार, आनंद सिंह, हेमलता, नवरतनमल, प्रेम प्रकाश, संजू भाटी, सीमा रातनू , कांता जैन, रुक्मा, मोहित रामावत, गणेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम दिनांक 25/09/2024









